रायपुर (हलचल)। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय समेल की मूकबधिर छात्रा पायल कुमारी ने गुरुवार को घोषित 5वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 23 विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। रावत मोहन सिंह ने बताया कि छोटी समेल निवासी मूक बधिर छात्रा पायल कुमारी पुत्री नरेंद्र सिंह चौहान ने साबित कर दिया कि शारीरिक दिव्यांगता के बावजूद आप किसी से पीछे नहीं है। यदि मन में सच्ची लगन और मेहनत करने की लालसा हो तो आप किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। प्रधानाध्यापक नाहरसिंह ने कहा कि 5वीं बोर्ड में विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने बताया कि पायल पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी आगे रहती है। प्रथम स्थान हासिल करने पर पूर्व प्रधानाध्यापक रामस्वरूप चौधरी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम वासियों ने छात्रा को शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।